because I write....

because I write....

Tuesday, August 11, 2015

कैसे बताऊं मेरे लिए तुम कौन हो



To HER..

कैसे बताऊं मेरे लिए तुम कौन हो ..
कैसे बताऊं  ...
तुम पूजा हो मेरी ,
तुम ही तपस्या हो 
मैं  Helium ,तुम  Nuclear Fusion
मेरी Life की तूही  Oxygen
मैं  Cathode, तुम  Electron
मेरी Physics की तूही Newton
तुम धर्म हो. 
तुम ईमान हो
तूही नूर..
तुम मेरी जान हो 
कैसे बताऊं मेरे लिए तुम कौन हो .


मैं Confused Question 
तुम Answer Perfect
मैं Sentence Fragment
तूही मेरी Subject
 मैं Mathematical Equation, 
तुम ही  Bracket 
Newton's Third law तूही 
मैं तो बस Rocket.
तुम शमां, मैं परवाना
तेरे इश्क़ में मैं दीवाना
तुम ही मेरी जीने की मकसद
तेरे खातिर मेरी इबादत
तुम ही आग , तुम ही नीर हो
तूफान में एक फकीर हो
.. कैसे बताऊं मेरे लिए तुम कौन हो



















मैं  Application ,तुम ही मेरी Database
मेरी Shadow Process की तूही Trace
मैं Aldehyde , तुम Aldol Condensation
मैं Plane,तुम Bernoulli's Equation
Bandwidth भी तुम, मैं तेरा Signal
मैं Byte Code , तू मेरी Compiler.
Writing की Shakespeare
Comedy की Johny Lever
तूही ग़ालिब  , तूही दीनकर

मेरे प्यार की Sachin Tendulkar
मैं बस एक काया,
तुम मेरी सांस हो
मेरी ख्वाबों की आकाश हो
मेरी मज़िल, मेरी तलाश हो
...कैसे बताऊं मेरे लिए तुम कौन हो

उम्मीद हो तू मेरी, मेरी तकदीर हो
देखूं तुझे दिन रात , हाथों की लकीर हो
तमश में दीपक
अलंकार में रूपक
क्षितिज में फलक
क़ुरान की पहली आयत
मन्दीर की टीका हो तुम
मस्जीद की दुवा हो तुम
चर्च की Confession,
हर मर्ज़ की दवा हो तुम
....कैसे बताऊं मेरे लिए तुम कौन हो


PS : Just wrote on the rhythm of Javed Akhtar's song in the movie Wajood :)